भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने 3 उम्मीदवारों के नामो का किया ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने आज सोमवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. यह उपचुनाव 20 दिसंबर को कराए जाएंगे. बीजेपी ने उपचुनाव के लिए हरियाणा से राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व प्रमुख रेखा शर्मा समेत तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

रेखा शर्मा के अलावा बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए आंध्र प्रदेश से रयागा कृष्णैया और ओडिशा से सुजीत कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है. रयागा कृष्णैया पहले वाईएसआरसीपी में थे, बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए. इसी तरह ओडिशा से सुजीत कुमार ने बीजू जनता दल का दामन छोड़कर बीजेपी में आ गए थे.

YSRCP-BJD छोड़कर आए थे BJP
कृष्णैया ने अपनी राज्यसभा सीट से इस्तीफा देने के साथ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी इसी तरह सुजीत कुमार ने उच्च सदन की अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था, फिर बीजेडी ने उन्हें अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था

अगस्त में वाईएसआरसीपी के नेता वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीड़ा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया के राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के बाद आंध्र प्रदेश में 3 सीटें खाली हो गई थीं

कब खत्म हो रहा था कार्यकाल
राज्यसभा सदस्य के रूप में बीड़ा मस्तान यादव और रयागा कृष्णैया का कार्यकाल 21 जून, 2028 को खत्म हो रहा था जबकि वेंकटरमण राव मोपीदेवी का कार्यकाल 21 जून, 2026 को खत्म हो रहा था

आंध्र प्रदेश के अलावा ओडिशा में एक सीट तब खाली हुई जब सुजीत कुमार ने अपनी राज्यसभा सीट छोड़ दी इसके बाद बीजू जनता दल ने उन्हें अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2026 को पूरा हो रहा था

इसी तरह बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद हरियाणा से राज्यसभा की अपनी सीट छोड़ दी थी

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से आज सोमवार को जारी विज्ञप्ति में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया इसमें कहा गया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है

चुनाव आयोग ने पिछले महीने नवंबर में 4 राज्यों में राज्यसभा की रिक्त 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की थी

Related Articles

Back to top button