कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज सोमवार को 79वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोनिया गांधी को बधाई दी और उनके दीर्घायु होने, साथ ही उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की देश के कई अन्य शीर्ष नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं
सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से पिछले कुछ सालों से सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है वह राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस ससंदीय दल की प्रमुख हैं. सोनिया आज 78 साल की हो गईं इस समय उनके दोनों बच्चे (राहुल और प्रियंका) लोकसभा के सांसद हैं
पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई मैं उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं”
अखिलेश ने भी दी शुभकामनाएं
कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सोनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनकी शालीनता और साहस को लेकर तारीफ की. उन्होंने X पर कहा, “कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की सच्ची समर्थक, विपरीत परिस्थितियों में भी अत्यंत शालीनता, गरिमा और साहस का परिचय देने वाली, सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है”
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने कहा, “श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं”
अयोध्या से लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है उन्होंने X पर अपने पोस्ट में कहा, “कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा, राज्यसभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अंनत शुभकामनाएं” कांग्रेस के महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें हमारे समय की एक प्रतिष्ठित नेता करार दिया