पुष्पा 2 में पुष्पाराज बने श्रेयस तलपड़े

नई दिल्ली। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहा है। इस बार अल्लू अर्जुन पुष्पा द राइज से भी ज्यादा खतरनाक अवतार में नजर आए हैं और उनके डायलॉग्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं।
पुष्पा 2 का क्रेज सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी खूब देखने को मिल रहा है। तेलुगु फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब किया गया है। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 70 करोड़ का कारोबार किया था। इस लिहाज से समझा जा सकता है कि पुष्पाराज का हिंदी दर्शकों के बीच कितना क्रेज है। मगर इसके पीछे सिर्फ अल्लू अर्जुन नहीं बल्कि हिंदी में डब करने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े का भी बड़ा हाथ है।

श्रेयस हैं ऑफ कैमरा पुष्पाराज
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने ही पुष्पा द राइज और पुष्पा 2 द रूल में पुष्पाराज यानी अल्लू अर्जुन की डबिंग की है। श्रेयस को ऑफ कैमरा पुष्पाराज की आवाज में खूब पसंद किया गया है। उन्होंने अपनी आवाज से अल्लू अर्जुन की एनर्जी जरा भी कम नहीं की है और एक-एक शब्द अभिनेता की परफॉर्मेंस से मेल खाते हैं।

असली पुष्पाराज से नहीं मिले श्रेयस तलपड़े
पुष्पा के बाद पुष्पा 2 की सफलता के बाद श्रेयस तलपड़े को खूब तारीफें मिल रही हैं। हर कोई उनकी आवाज की तारीफ कर रहा है। इस बीच अभिनेता ने इंडिया टुडे संग बातचीत में रिवील किया है कि उन्हें अभी तक अल्लू अर्जुन से मिलने का मौका नहीं मिला है। पुष्पा को रिलीज हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन श्रेयस की असली पुष्पाराज से अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है।

कैसे श्रेयस बने ऑफ कैमरा पुष्पाराज?
गोलमाल रिटर्न्स एक्टर श्रेयस तलपड़े ने रिवील किया है कि वह हमेशा से ही अल्लू अर्जुन के काम के कायल रहे हैं, ऐसे में जब उन्हें पुष्पा में उनकी आवाज बनने का मौका मिला तो वह बहुत एक्साइटेड हो गए थे। श्रेयस ने बताया कि पुष्पा 2 के डबिंग डायरेक्टर ने उनका काम द लायन किंग में देखा था, जिसके बाद उनका नाम फिल्म के प्रोड्यूसर को सुझाया गया था।
बता दें कि श्रेयस तलपड़े ने मुफासा द लायन किंग में टिमोन के किरदार के लिए डबिंग की है।

Related Articles

Back to top button