कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा क्या पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बेहद कमजोर है? इस सरकार के खिलाफ हमेशा अंतरराष्ट्रीय साजिश क्यों होती रहती है? रागिनी ने कहा कि जब देश का अन्नदाता कहता है कि हम काले कानून बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम आंदोलन करेंगे, तो बीजेपी के लिए ये बातें अंतरराष्ट्रीय साजिश और फंडिंग का हिस्सा क्यों बन जाती हैं?

दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो भारत को अस्थिर करने वाली ताकतों से संबंध रखते हैं, इसलिए वो देशद्रोही हैं, जिसपर पलटवार करते हुए रागिनी नायक ने ये टिप्पणी की है

रागिनी नायक ने कहा कि जब सोनम वांगचुक अपने साथियों के साथ लद्दाख से आते हैं, अपनी मांग रखते हैं, तो वो अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बन जाते हैं. मणिपुर डेढ़ साल से जल रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी वहां नहीं जाते क्योंकि वह भी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है क्या मणिपुर का मुद्दा देश के लिए जरूरी नहीं है?

रागिनी नायक ने और क्या कहा?
उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जनता से जुड़े हुए मसलों पर बात नहीं करते हैं. अगर देश की जनता उनसे महंगाई और बेरोजगारी से जुड़े मसलों पर जरा भी बात और सवाल पूछ लें तो वो देशद्रोही है बेरोजगारी से परेशान युवा अगर रोजगार मांग लें तो उनको लाठी मारी जाएगी, क्योंकि वे भी तो अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हैं

उन्होंने कहा कि मोदी जी, अगर देश में इतनी अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है तो आप अमित शाह जी की छुट्टी क्यों नहीं कर देते? क्या नरेंद्र मोदी सरकार इतनी कमजोर है, जिसके खिलाफ हमेशा कोई न कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश होती रहती है?

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस देश में किसी ने अंतरराष्ट्रीय साजिश रची है तो वह गौतम अदानी हैं. उनपर तो रिश्वतखोरी, हेराफेरी का गंभीर आरोप लगाया गया है उनकी इस हरकत की वजह से उन्होंने भारत की छवि को धूमिल करने का काम किया है

Related Articles

Back to top button