‘शिंदे डिप्टी CM बनने को राजी, आज फडणवीस के साथ लेंगे शपथ’, बोले उदय सामंत

देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। आज शाम साढ़े 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले र कमेटी की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगी। बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे। बीजेपी ने सीतारमण और रूपाणी को पार्टी की महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा ने भारी सफलता हासिल की और राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 132 सीट हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

शिवसेना नेता उदय सामंत बोले, शाम को एकनाथ शिंदे लेंगे शपथ, मगर पहले अमित शाह से करेंगे मुलाकात

वीवीआईपी गेस्ट का लगने लगा जमावड़ा, सचिन और अंबानी पहुंचे
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ आजाद मैदान में समारोह स्थल पर पहुंचे। अनिल अंबानी भी नजर आए। मैदान में 8 गेट से एंट्री हो रही है।

चंद्राबाबू नायडू, योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, भजनलाल शर्मा भी पहुंचे
आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी मुंबई पहुंचे।

Related Articles

Back to top button