रायबरेली में शादी की खुशियां मातम में बदली, जब शादी समारोह के दौरान एक युवक को करंट लगने से हो गई मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब शादी समारोह के दौरान एक युवक को करंट लगने से मौत हो गई इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है घटना के समय युवक डीजे बॉक्स पर बैठा हुआ था यह हादसा बुधवार रात करीब 12 बजे हुआ इस हादसे में अन्य तीन लोग घायल हो गए इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है

बुधवार रात लगभग 12 बजे, डीह थाना क्षेत्र के पूरे उपाध्याय मजरे कस्बा डीह में नंदू कुमार पाल के घर शादी थी इसके लिए बारात आई थी द्वारचार के समय डीजे बज रहा था, और डीजे पर उसके कर्मचारी बैठे हुए थे डीजे के पास ही बिजली की लाइन थी, और युवक उसी लाइन की चपेट में आ गया इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और अफरातफरी मच गई

डीजे बॉक्स पर बैठा था युवक
जानकारी के अनुसार, डीजे पर बैठा युवक रंजीत पाल डीजे का कर्मचारी था. रंजीत पाल डीजे पर बैठा हुआ था, और उसके साथ अन्य लोग भी वहां मौजूद थे द्वार के ठीक ऊपर हाई वोल्टेज तार से युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा जमीन पर गिरते ही लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी बीच-बचाव करने वाले लोग भी करंट की चपेट में आ गए और तीन लोग घायल हो गए

घायलों में एक की हालत गंभीर
घटना के बाद दिलीप कुमार पुत्र पूरे उपाध्याय समेत तीन घायल युवकों को सीएचसी ले जाया गया पुलिस ने बताया कि घायलों में एक की हालत गंभीर है एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है हालांकि, शांत माहौल में शादी की बाकी रस्में पूरी की गईं डीह थाना प्रभारी शिवकांत पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

Related Articles

Back to top button