इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच फैंस पर सिर चढ़कर बोल रहा है. 3 दिसंबर को कर्नाटक और बड़ौदा का मैच हुआ, जिसमें श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है. गोपाल डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं और उन्होंने शास्वत रावत, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक को अंजाम दिया. बता दें कि श्रेयस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वो अब तक टूर्नामेंट में 6 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं.
कर्नाटक ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन बनाए थे. जवाब में बड़ौदा ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए थे. 11वें ओवर में श्रेयस गोपाल गेंदबाजी करने आए और उन्होंने अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए पहली ही गेंद पर शास्वत रावत को चलता किया, जिन्होंने 63 रन बनाए. उससे अगली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या और फिर क्रुणाल पांड्या को भी गोल्डन डक का शिकार बनाया.
पांड्या भाइयों को लगातार गेंदों पर आउट करना ही एक खास उपलब्धि के समान है क्योंकि दोनों को विश्व के टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ियों में जगह दी जाती है. एक तरफ बड़ौदा आसानी से 170 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर आगे बढ़ रहा था, लेकिन श्रेयस गोपाल की हैट्रिक के चलते मुकाबले के सारे समीकरण बिगड़ते नजर आए. खैर इस हैट्रिक के बावजूद बड़ौदा इस मैच को 4 विकेट से जीतने में सफल रहा.
श्रेयस कितने प्रभावी गेंदबाज हैं, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अपने टी20 करियर में 120 से भी अधिक विकेट ले चुके हैं. बता दें कि श्रेयस गोपाल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था. गोपाल को साल 2022 के बाद आईपीएल में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बलबूते उन्हें उम्मीद होगी कि इस बार उन्हें CSK की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी.