भारत में यात्रा के लिए रेलवे को सबसे किफायती माना जाता है। देश के एक छोर से दूसरे छोर तक जोड़ने में रेलवे का अहम योगदान रहा है। इस समय में रेलवे को पहले की तुलना में और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार काम कर रहा है। जिसमें, निर्धारित समय पर रेल गाडियों का संचालन, यात्रा के दौरान सभी कोचों में साफ-सफाई और किसी भी आपातकाल में तुरंत मदद पहुंचाने जैसे मुद्दों को लेकर लगातार काम जारी है। पिछले कुछ समय में इसमें कई बदलाव भी देखने को मिला है। भारतीय रेल नेटवर्क में तेजस और वंदे भारत जैसी ट्रेनों को शामिल किया गया हैं। इसके बाद से यात्रियों के ट्रेवलिंग एक्सपीरियंस में भी काफी बदलाव हुआ है।
कुल कितनी वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन
वंदे भारत जैसी प्रीमियम रेल गाड़ियों की चर्चा तो इस समय खूब जोरो पर है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि इस समय भारतीय रेलवे कुल कितनी वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। अगर आपको ये बात नहीं पता हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं, क्योंकि अब आपको इस सवाल का जवाब इस लेख में मिल जाएगा। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सवाल का जवाब विपक्ष के पूछने पर लोकसभा में दिया है।
इस समय कुल 136 वंदे भारत ट्रेनें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि, भारतीय रेल नेटवर्क में इस समय कुल 136 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो 21 नवंबर तक संचालन में थीं। इन ट्रेनों में बेहतर सुरक्षा और आधुनिक सुविधाएं जैसे स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’, तेज गति, पूरी तरह से सीलबंद गैंगवे, स्वचालित दरवाजे, आरामदायक सीटें, मिनी पेंट्री, बोतल कूलर, डीप फ्रीजर और गर्म पानी बॉयलर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
दिल्ली-काठगोदाम मार्ग पर भी ये ट्रेनें
मंत्री ने बताया कि इन ट्रेनों के बारे में विभिन्न सांसदों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें महाराष्ट्र सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर चल रही हैं। इसके अलावा, दिल्ली-काठगोदाम मार्ग पर भी ये ट्रेनें संचालित हो रही हैं।