मलिहाबाद,लखनऊ। लखनऊ हरदोई हाईवे का कार्य प्रगति पर है। रहीमाबाद से लगाकर मलिहाबाद तक हाईवे में मिट्टी डालने की अनुमति दी गई है जिसमें हर तरह के नियम हैं। लेकिन यह मिट्टी नियमों के विरुद्ध डाली जा रही है जिससे राहगीरों और दुकानदारों का जीना हराम हो चुका है। लोगों ने शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे लोगों में नाराजगी है।
लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राज्यमार्ग जल्द पूरा किया जा सके इसलिए तेजी से कार्य चल रहा है। ब्रिज के निर्माण में जगह-जगह मिट्टी डाली जा रही है। इस मिट्टी के टेंडर जिन ठेकेदारों ने लिए हैं उनको नियम की लिस्ट भी थमाई गई थी। लेकिन वह उन नियमों को ताक पर रखकर अपनी मनमानी करते हुए राहगीरों और दुकानदारों का जीना हराम कर रक्खे हैं। पूरा दिन बिना त्रिपाल ढके मिट्टी के डंपर सड़क पर दौड़ते हैं। इन डम्मफरों में इतनी रफ्तार अत्यधिक रहती है की मिट्टी उड़कर दुकानदारों और राहगीरों के कपड़े तो खराबी करती ही है साथ ही आंखों में जलन और सांस लेने में भी तकलीफ पैदा करती है। वही दुकानों पर आने वाले ग्राहक भी इससे परेशान रहते हैं। कुछ लोगों ने इस संबंध में जिम्मेदारों से शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही आजतक नहीं हुई। वहीं प्रशासन का भी इस और कोई ध्यान नहीं है। एसडीएम मलिहाबाद से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने भी टालमटोल की ही बात की। लोगों का कहना है की अगर शासन प्रशासन सख्त होता तो इस तरह से नियम विरुद्ध मिट्टी के डम्मफर न चलते और लोगों को यह समस्या न झेलनी पड़ती।