महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बढ़ी हलचल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन चल रहा है. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे में किसे राज्य की कमान दी जाए, फिलहाल इसी पर बात चल रही है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि देवेंद्र फडणवीस दिल्ली आने से पहले नागपुर जाएंगे. सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा है कि इसका जवाब जल्द ही दिया जाएगा. महायुति के तीनों दलों के सभी वरिष्ठ नेता मिलकर इसपर फैसला ले रहे हैं.

वहीं, बीजेपी के विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने बताया है कि महाराष्ट्र को कब तक नया मुख्यमंत्री मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगले 7-8 दिन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम को लेकर कोई विवाद नहीं है. अभी तो पर्यवेक्षक तय होंगे. वो मुंबई आएंगे. बाकी तो जो होना है वो होगा. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे साथ हैं. महायुति की ही सरकार बनेगी. हम सब मिलकर काम करेंगे.

शिवसेना नेता ने क्या कहा?
शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा, हमारे नेता पीएम मोदी, अमित शाह और एकनाथ शिंदे हैं. वो जो भी फैसला लेंगे मंजूर होगा. उन्होंने कहा कि शिंदे और फडणवीस को अपना बड़प्पन बनाए रखना चाहिए. ताकि विरोधियों को बोलने का मौका न मिले. ये सच है कि शिंदे के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया. सरकार का ढाई साल काम रहा. इसपर जनता ने वोट किया.

जल्द पर्यवेक्षकों के नाम तय करेगी बीजेपी
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जल्द महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षकों के नाम तय करेगी. अगले एक दो दिनों के भीतर पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान होगा. वरिष्ठ नेता और मंत्री पर्यवेक्षक होंगे. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इतनी बड़ी जीत के बाद कार्यकर्ता चाहते हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी से ही मुख्यमंत्री बने. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का यह भी मानना है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चयन के वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस भावना का भी ख्याल रखा जाएगा. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सीएम किस पार्टी का होगा ये तय करने में कोई विवाद नहीं है.

महायुति गठबंधन ने हालिया विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. इसने 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की. महायुति के घटक दल बीजेपी ने 132, शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीट हासिल की.

Related Articles

Back to top button