आप सांसद संजय सिंह का राज्यसभा में शून्यकाल में उत्तर प्रदेश के संभल दंगे पर नोटिस

सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा के शून्यकाल में सम्भल दंगे के मामले को उठाने की मांग की

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आज राज्यसभा के शून्यकाल में उत्तर प्रदेश के संभल दंगे से संबंधित गंभीर मुद्दे को उठाने के लिए नोटिस दिया है। इस नोटिस में उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में बढ़ती नफ़रत, हिंसा और दंगों की घटनाएँ राज्य की पहचान बन गई हैं, और इससे एक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के रूप में संभल दंगा सामने आया है।

संजय सिंह ने नोटिस में कहा कि इस दंगे में पुलिस की गोली से कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, और प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर लगातार झूठ बोलने और लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार हिंसा और दंगों को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है और इसके बजाय, वह ऐसे मामलों को दबाने और जनता को गुमराह करने में लगी हुई है।

संजय सिंह ने इस गंभीर विषय को शून्यकाल में उठाने की अनुमति मांगी और मांग की कि राज्य सरकार को तत्काल इस दंगे की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को दंगों की रोकथाम के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हो सकें और राज्य में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश का गरीब नौजवान बेरोजगार नौजवान जो दर-दर की ठोकर खाएगा नौकरी के लिए और अमित शाह का लड़का या बीजेपी के नेताओं का लड़का हो, वह दुबई के शेखों के साथ हजारों करोड़ का धंधा करेंगे. तुम धंधा करो हम धर्म के नाम पर झगड़ा करें, यह व्यवस्था नहीं चलेगी. इसको लेकर चर्चा चाहते हैं, इसलिए शून्यकाल का नोटिस दिया है.

Related Articles

Back to top button