मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में पीएसपीसीएल में 1311 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में सोमवार को पीएसपीसीएल में 1311 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियां प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं दीं। भगवंत मान ने कहा कि यह राज्य के युवाओं पर कोई एहसान नहीं, बल्कि वे इन नौकरियों के हकदार हैं, पर पिछली सरकारों ने उनके बारे में कभी सोचा ही नहीं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह बड़ी संतोषजनक बात है कि इन युवाओं को पूरी मेरिट के आधार पर नौकरियां मिली हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अंजाम दिया गया है।

मान ने कहा, उन्होंने 2 साल पहले मार्च 2022 में पद संभाला था और कुछ महीनों बाद ही राज्य को पिछड़े इलाकों में कोयले की सप्लाई बहाल कर दी गई थी। राज्य ने एक निजी कंपनी जीवीके पावर के स्वामित्व वाला गोइंदवाल पावर प्लांट खरीदकर इतिहास रचा है। सरकार ने 1080 करोड़ रुपये की कुल लागत से प्राइवेट कंपनियों के जीवीके पावर प्लांट को खरीदकर सफलता की नई कहानी लिखी है।

उन्होने कहा, सरकार ने निजी पावर प्लांट खरीदा है, जबकि पहले राज्य सरकारें अपनी संपत्तियां चहेते कंपनियों को सस्ते दामों पर सौंपती थीं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के खराब सिस्टम से निराश होकर विदेश जाने को मजबूर युवा अब लौट रहे हैं, जो राज्य सरकार के पहल का परिणाम है।

मान ने कहा कि उनकी सरकार ने तीन साल से भी कम समय में 49,427 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं, जो पंजाब के इतिहास में एक रिकॉर्ड है। इन सरकारी नौकरियां हासिल करने वालों में कुछ विदेश से लौटे युवा भी शामिल हैं। राज्य के लोगों ने उन राजनीतिक पार्टियों को सत्ता से बाहर कर दिया है, जो हर पांच साल बाद राज्य को लूट रहे थे।

Related Articles

Back to top button