इटावा- मिशन शक्ति फेज 5 के तहत शासन द्वारा निर्देशित महिला सशक्ति करण, महिला सम्मान एवं स्वावलंबन के संबन्ध में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त विभिन्न दिशा-निर्देशो के पालन में निम्नलिखित महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा उनके नाम के सम्मुख उल्लिखित कार्यों को अथक लगन, मेहनत एवं मनोयोग से किया गया। फलस्वरूप मिशन शक्ति फेज 5 का क्रियान्वयन भली प्रकार से संचालित हुआ है । जिसके फलस्वरूप महिला सम्बन्धी अपराधों में उत्तरोत्तर कमी आयी है तथा महिलाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ से जागरुक कराया गया है । महिला पुलिस द्वारा जनपद की पुलिस के सहयोग से उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में भी अनेकानेक कार्य योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया है।
मिशन शक्ति फेज 5 में किये गये कार्य की जनपद इटावा में माननीय स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा जनपद के प्रगति कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रेरणा सभागार, विकाश भवन इटावा में आहूत गोष्ठी में उत्साह वर्धन हेतु प्रसंशा करते हुए निम्न अधिकारी/ कर्मचारीगण को सम्मान चिन्ह (मूमेन्टो), प्रशस्ति पत्र तथा सॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया हैनिरी० निर्मला देवी (प्रभारी महिला थाना) महिला सशक्तिकरण फेज 5 के संचालन/क्रियान्वयन में सराहनीय कार्य किया है ।
उ०नि0 आकांक्षा सिंह (प्रभारी एण्टी रोमियो) महिला सशक्तिकरण फेज 5 के संचालन/क्रियान्वयन में सराहनीय कार्य किया है ।हे०का0 लक्ष्मी देवी (डब्ल्यूसीएसओ ऑफिस) फेज-5 से संबंधित सभी स्तर से प्राप्त दिशा- निर्देशों (कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लागू करवाने में सराहनीय योगदान किया है ।
म०आ० अंशिका सहलोत (महिला थाना) इनके द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित मिशन शक्ति के अन्तर्गत एण्टीरोमियो स्कूल कालेजों में प्रचार प्रसार कराने में सराहनीय कार्य किया है। म०आ० शैली त्यागी (थाना कोतवाली) -इनके द्वारा बीट क्षेत्र में घूमघूम कर महिलाओ के सशक्तिकरण हेतु कार्य करते पति पत्नी के झगडे को सुलझाते हुए परिवारों को टूटने से बचाया गया।