करहल में युवती हत्याकांड के हत्यारों को दिलाई जाएगी फांसी की सजा : असीम अरुण

मैनपुरी। थाना करहल क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जाटवान निवासी दुर्गा देवी अविवाहित युवती की 19 नवंबर की रात को गला दबाकर प्रशांत यादव व उसके साथियों ने हत्या कर शव को बोरी में बंद करके नगला अंती के आगे बहने वाली सेंगर नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने 20 नवंबर को सुबह के समय शव को बरामद करने के बाद कस्बा के मोहल्ला तपा की नगरिया निवासी प्रशांत यादव और इसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के सामने दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर दिया था।
इस हत्याकांड की गूंज उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंच गई। 3 दिन पहले महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ आई थीं।
सोमवार को मृतका के स्वजन को धैर्य बंधाने के लिए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण आए। उन्होंने मृतका के स्वजन को धैर्य बंधाया और कहा कि सरकार आपके साथ है। हर संभव मदद की जाएगी।

असीम अरुण ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां पर गुंडो ने बहुत गंभीर घटना को अंजाम दिया है। देश की बेटी की हत्या की है। दुर्गा के हत्यारों को पुलिस द्वारा पूरी जांच करने के बाद मुझे पूर्ण विश्वास है 6 महीने के अंदर अदालत फांसी की सजा सुनाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार बहुत सख्त हो गई है। संभल के मामले पर कहा कि वहां पर कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण रूप से किया जा रहा था। मगर वहां पर कानून व्यवस्था को लोगों ने अपने हाथ में ले लिया था। पुलिस पर पत्थर बाजी की। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा।
45 मिनट तक करहल में रुकने के बाद एक्सप्रेस से होकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, अनुजेश यादव, शिशुपाल सिंह, बबलू जाटव वरिष्ठ भाजपा नेता, फूल सिंह, अवनीश जाटव भाजपा नेता सैफई मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button