हैदराबाद से एक हैरतअंगेज मामला आया सामने सड़को पर अचानक बहने लगा लाल रंग का पानी…

हैदराबाद से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है शहर के जीदीमेटला औद्योगिक क्षेत्र में की सड़क पर अचानक अचानक लाल रंग का पानी बहने लगा. ये खून जैसा दिखाई दे रहा था. हालांकि किसी की हत्या नहीं हुई थी न ही कोई घायल था, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर खून जैसा गाढ़ा तरल पदार्थ बह रहा था ऐसे में इसे देखकर स्थानीय लोग घबरा गए. ऐसे में सच्चाई जानकर लोगों ने राहत की सांस ली इससे जुड़े कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं

हैदराबाद शहर में जेडीमेटला इंडस्ट्रियल एस्टेट से सटे सुभाष नगर और वेंकटाद्रिनगर की कुछ कॉलोनियों में सोमवार रात अचानक मैनहोल से गाढ़ा लाल सीवेज पानी निकलने लगा सड़कों पर पानी बहने से स्थानीय लोगों का दम घुटने लगा. पानी की बदबू दुर्गंध पूरे क्षेत्र में फैल गई थी वहीं इसकी वजह से बुजुर्ग लोगों को सांस लेने के लिए दिक्कत होने लगी साथ ही लोगों में खांसी, आंखें लाल होना और जलन जैसे लक्षण दिखाई देने लगे

छोड़ा जा रहा है केमिकल वाला कचरा

स्थानीय नगर निगम अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर इसकी शिकायत की ऐसे में तब उन्हें पता चला कि जीदिमेटला औद्योगिक क्षेत्र के कुछ गोदामों से बड़ी मात्रा में केमिकल से भरा हुआ कचरा छोड़ा जा रहा है, जो सीधे ड्रेनेज में जा रहा है जीदीमेटला और बालानगर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में सैकड़ों बड़े और छोटे इंडस्ट्री सालों से चल रहे हैं इनमें से अधिकांश फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में हैं कॉलोनी के कुछ गोदामों के प्रबंधक सीधे ड्रेनेज में केमिकल मिलाने की बात पर सवाल उठा रहे है

कई बार कर चुके हैं शिकयत

स्थानीय लोगों का कहना है कि बलदिया के अधिकारियों से उन्होंने कई बार शिकायत की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया लोगों का कहना है इन केमिकल की वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा उनका कहना कि अगर उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया तो वो ऊपर तक जाएंगे

Related Articles

Back to top button