नगर पालिका परिषद रुदौली की एक जमीन के मामले को लेकर पुलिस और चेयरमैन व सभासद आमने-सामने

रुदौली/अयोध्या। नगर पालिका परिषद रुदौली की एक जमीन के मामले को लेकर शनिवार को पुलिस और चेयरमैन व सभासद आमने-सामने आ गए हैं। पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए चेयरमैन सभासदों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। इसे लेकर नगर का माहौल अचानक गर्म हो गया है। खबर भेजे जाने तक धरना चल रहा है।

कोतवाली रुदौली के रुदौली बाबा बाजार मार्ग पर मोहल्ला घोसियाना में रोड साइड भूमि का 25 वर्ष से मुकदमा न्यायालय में प्रचलित है। नगर पालिका इस भूमि पर अपना दावा कर रही है जबकि मोहल्ले के ही जमींदार परिवार के राजेश मिश्र, सुनील मिश्रा इस भूमि पर अपना मालिकाना हक जताते हैं। शनिवार की सुबह 11 बजे इस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।

सूचना पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष जब्बार अली निर्माण कार्य रुकवाने के लिए पहुंचे। उनके साथ कुछ सभासद भी थे। आरोप है इस दौरान पुलिस ने पालिकाध्यक्ष और सभासद की पिटाई कर दी। जिसके बाद धरना शुरू हुआ। मौके पर पहुंचे सीओ और कोतवाल धरने पर बैठे लोगों को सड़क से हटाकर किनारे कराया है।

अभी भी पुलिस का मान मनौव्वल जारी है। धरने में चेयरमैन के साथ सपा भाजपा सभी सभासद मौजूद हैं। चेयरमैन का कहना है कि जब तक दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती धरना जारी रहेगा, सीओ ने अभी कुछ भी जानकारी देने से इंकार किया है।

Related Articles

Back to top button