गांव में घर-घर जाते थे 4 युवक, जीते थे लग्जरी लाइफ, पुलिस ने पकड़ा

भिवानी। आपका बैंक में खाता नहीं और कोई आपके घर आकर खाता खोलने की सुविधा दें तो जरा सावधान हो जाएं. भिवानी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगों के ऐसे ही एक गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. ये ठग हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में लोगों को 58 लाख रुपये का चूना लगा चुके हैं. इनमें एक बैंक का कर्मचारी भी शामिल था. भिवानी साइबर क्राइम थाना पुलिस के हत्थे चढ़े ये लोग मामूली सा काम करते-करते रातों रात करोड़पति बनने के चक्कर में साइबर ठग बन गए. इनमें से दो आरोपी भिवानी से हैं तो दो राजस्थान से. साथ ही भिवानी स्थित देना बैंक का एक कर्मचारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इस पूरे गोरखधंधे का डीएसपी अनूप कुमार ने पीसी कर खुलासा किया.

डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि 18 नवंबर को भिवानी जिला के गांव पालुवास निवासी दिनेश ने बैंक खाते के नाम पर फ्रॉर्ड होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पालुवास गांव निवासी शेखर और खरक गांव निवासी रौनक को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी दिल्ली में टैक्सी चलाते थे. वहीं इनकी मुलाकात मेवात के कुछ साइबर ठगों से हुई थी जिसके बाद से लोगों के घर जाकर बैंक खाते खुलवाने लगे. ये घर बैठे खाता खुलवाने और हाथोंहाथ लोन पास करवाने का भी लालच देते थे. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद राजस्थान निवासी नसीम और शाहरुख को मेवात से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इनके साथ भिवानी स्थित देना बैंक का एक कर्मचारी भी था जो लोगों के बैंक में आने पर खाता सही होने का भरोसा दिलाता था.

Related Articles

Back to top button