इटावा जनपद में यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाली दुर्घटनओं के बचाव हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन मे सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाये जाने के उद्देश्य यातायात माह नवम्बर-2024 चलाया जा रहा है इसी के क्रम में प्रायः देखने में आ रहा है कि कुछ लोग अपने दो पहिया/चार पहिया वाहनों में प्रेशर होर्न, ब्लैक फिल्म, मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर रहे हैं जो यातायात नियमों का उल्लंघन है इसी के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सभी जनपद वासियों से अपील की जाती है कि जागरुक रहकर यातायात नियमों का पालन करें । प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइल साइलेंसर का कदापि प्रयोग ना करें अन्यथा आपके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
इस दौरान समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाइड साइलेंसर आदि लगे वाहनों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है
- वाहन चलाते समय सीट बेल्ट / हेल्मेट का प्रयोग करें ।
- वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी ना बिठायें ।
- निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाये ।
- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें ।
- शराब पीकर वाहन ना चलायें ।*