कैसरगंज/बहराइच। कैसरगंज के उपजिलाधिकारी और वकीलों का विवाद गुरुवार को और तूल पकड़ गया। वकीलों ने लखनऊ बहराइच मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गई। लोगों को समस्याएं हुईं।
बार एसोसिएशन कैसरगंज के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम आलोक प्रसाद के अव्यवहारिक आचरण के विरोध में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने पिछले सितंबर से कोर्ट का बहिष्कार कर रखा है।गुरुवार को अधिवक्ता नई तहसील परिसर में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।
उन्होंने लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित किया। इसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। अधिवक्ताओ का कहना है कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं होगा, उनका विरोध जारी रहेगा।
बार एसोसिएशन के महामंत्री ज्ञान बाबू, पूर्व अध्यक्षविनोद कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, मो. नसीब खाँ, बालक राम सरोज, मनोज कुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव,राज किशोर यादव , देशराज , दयाराम ,योगेश मिश्रा , सूर्यभान सिंह ,शिवम सिंह , वीरेंद्र अवस्थी ,वीरेंद्र पांडे ,सिराज अहमद , हसन रजा , जयचंद वर्मा , अमित चौधरी , मुशीर अहमद , अखिलेश , इकबाल , मनोज सहित सभी अधिवक्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।