कैसियो की रिंग वॉच में छोटी LCD डिस्प्ले है जो घंटे, मिनट और सेकंड दिखाती, ये हैं फीचर्स

डिजिटल वॉच तैयार करने वाली जापानी कंपनी Casio ने एक रिंग लॉन्च की है, जिसके अंदर एक घड़ी है. इसमें एक छोटी डिस्प्ले और क्लासिक डिजाइन दिया गया है. इसका नाम CRW-001-1JR है. यह रिंग क्लासिक स्टाइल में टाइम दिखाती है. Casio ने अपने डिजिटल वॉच के मार्केट में 50 साल की एनवर्सिरी पर लॉन्च किया है. यह वॉच जापान में उपलब्ध होगी.

Casio की इस रिंग में छोटा डिस्प्ले होने की वजह से इसमें Seven-Segment LCD Screen है. इसमें यूजर्स को Hours, Minutes और Seconds का समय नजर आता है. यह स्मार्ट रिंग की तरह नहीं है, जिसमे हार्ट रेट और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स होते हैं. Samsung ने हाल ही में एक स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया था.

मिलते हैं तीन बटन्स
Casio की इस रिंग में यूजर्स को तीन फंक्शनल बटन्स देखने को मिलते हैं. यह यूजर्स को टाइम, डेटा बदलने की सुविधा देते हैं. इसमें स्टॉप वॉच का भी फीचर मिलता है.

इसमें है फ्लैश लाइट और अलार्म
Casio की इस रिंग वॉच में यूजर्स को लाइट और अलार्म की सुविधा मिलती है. इसमें पावर के लिए सिंगल बैटरी दी गई है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह आसानी से 2 साल तक चलेगी और बैटरी के खराब होने के बाद उसे आसानी से रिप्लेस भी किया जा सकेगा.

सिंगल पीस में तैयार की ये वॉच
असल में यह एक रिक्रिएट डिजाइन है, जिसमें एक बड़ी वॉच को एक छोटे से डिजाइन में शामिल किया गया है. यह पूरा एक सिंगल पीस रिंग है, जिसमें मेटल इंजेक्शन प्रोसेस का इस्तेमाल किया है. यूजर्स को कंफर्ट देने और अलग-अलग साइज के लिए स्ट्रेचेबल बैंड का इस्तेमाल किया है.

Related Articles

Back to top button