बिहार में चल रही पक्ष और विपक्ष की सियासी बयानबाजी के बीच आरजेडी ने छेड़ दिया पोस्टर वॉर

बिहार में भले ही विधानसभा चुनाव साल 2025 में होने वाले हैं, लेकिन अभी से वहां की सियासी पिच तैयार हो रही है. हाल ही में प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुआ है, जिनके नतीजे 23 तारीख को सामने आएंगे सूबे में चल रही पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी के बीच आरजेडी ने पोस्टर नया वार छेड़ दिया है बीजेपी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे पर आरजेडी ने पलटवार किया है पटना की सड़कों पर आरजेडी ने कई पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में ‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया गया है

दरअसल पटना की सड़कों पर आरजेडी की ओर से लगाए गए पोस्टरों में बीजेपी पर जमकर हमला बोला गया है सड़क किनारे लगे पोस्टरों में बीजेपी पर अपने सहयोगियों और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया गया है पोस्टर में नारा दिया गया है कि ‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे’ के साथ 2014 से अब तक की कई घटनाओं का जिक्र भी पोस्टर में किया गया है

बीजेपी ने आरजेडी के पोस्टर पर किया पलटवार
बीजेपी ने आरजेडी द्वारा लगाए गए के नये होर्डिंग्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “परिवारवादी बौखलाहट में रोज नये नारे जारी करेंगे बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने आरजेडी के नारे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा, बंटेंगे तो कटेंगे ऐसे ही लोगों के लिये है ये खुद बंटने वाले हैं और परिवार टूटने वाला है आरजेडी का मतलब ‘राष्ट्रीय जंगल दल’ है जंगल में जानवर और राक्षस रहते हैं जंगल दल वाले राक्षसी प्रवृति दिखा रहे हैं ये लोग जीवन में अपने परिवार के आगे कुछ नहीं देख सकते हैं

आरजेडी द्वारा पहले भी लगाए गए थे पोस्टर
देश भर में बीजेपी के नए नारे को लेकर विपक्ष की तरफ कई तरह के बयान जारी किए जा रहे हैं. इसमें आरजेडी भी पीछे नहीं है आरजेडी लगातार बंटोगे तो कटोगे जैसे बयान के काट में नया नारा देने की कोशिश में दिख रही है इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर प्रदेश के कुछ नेताओं ने पटना में जगह जगह होर्डिंग्स लगवाए थे. जिसमें न बंटेंगे,न कटेंगे, हम तेजस्वी से जुड़ेंगे का नारा दिया गया था अब पार्टी के नेता ऋषि मिश्रा ने भाजपा से सटोगे तो कटोगे का नारा दिया है

Related Articles

Back to top button