रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में दुर्गावती प्रखंड के गांव में लोगों ने किया वोट बहिष्कार

भभुआ- कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में दुर्गावती प्रखंड के खड्सरा गांव के लोगों बूथ संख्या 57 और 58 पर वोट का बहिष्कार कर दिया गया. खडसरा गांव के रहने वाले दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि अंडर पास या ओवर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा दे दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई लोकसभा और विधानसभा में हम लोग वोट देते आए हैं, लेकिन हमारे लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुन रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि पांच रेलवे लाइन क्रॉस कर हमें मतदान करने के लिए जाना पड़ता है. चाहे अपने निजी काम से बाजार जाना हो या बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई बार दुर्घटना में छात्र और ग्रामीण अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन इसको लेकर कोई चिंतित नहीं है और इसीलिए हम लोग आज वोट का बहिष्कार कर रहे हैं

वहीं, बूथ संख्या 57 के पीठासीन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से अभी तक कोई भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नहीं आया है और जानकारी मिली है कि लोगों ने रेलवे अंडरपास को लेकर वोट का बहिष्कार किया है. हालांकि बूथ नंबर 57 के पीठासीन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और बूथ 58 के पीठासीन पदाधिकारी मतदाताओं का इंतजार कर रहे हैं

बता दें कि बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है गया की इमामगंज और बेलागंज, भोजपुर की तरारी और कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीटों पर कई दिग्गज राजनीतिक परिवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है इन सीटों पर विरासत बचाने की लड़ाई है और कई बड़े नेताओं की साख की भी परख होनी है कुल 1277 बूथों पर सुबह सात बजे से कुल 12 लाख दो हजार 63 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button