राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत नागपुर में राम यंत्रम रथ यात्रा के आयोजन में पहुंचे यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और माता कांची कामाक्षी और भगवान श्रीराम से आशीर्वाद मांगा इस दौरान मोहन भागवत ने राम यंत्रम और श्री महा नारायण दिव्य रुद्र संहिता शत सहस्र चंडी विश्व शांति महायज्ञ के विवरण की भी गहन समीक्षा की राम यंत्रम रथ यात्रा में मोहन भागवत के शामिल होने पर रूद्र सहिता सहस्र चंडी महा यज्ञ समिति के मुख्य समन्वयक डीएसएन मूर्ति ने आभार जताया है
निजी रूप से उपस्थित रहेंगे मोहन भागवत
डीएसएन मूर्ति ने बताया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इस दौरान महायज्ञ के सफल आयोजन और अयोध्या राम मंदिर में राम यंत्रम की स्थापना के लिए संघ की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया उन्होंने यज्ञ के 45 दिनों के दौरान निजी रूप से अयोध्या में उपस्थित रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
45 दिवसीय आध्यात्मिक महायज्ञ का आयोजन
आपको बता दें कि सनातन धर्म, विश्व शांति और सार्वभौमिक कल्याण के मकसद से 45 दिवसीय भव्य आध्यात्मिक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस यज्ञ के माध्यम से पूरी दुनिया में खुशी, समृद्धि और कल्याण के लिए भगवान रुद्र और देवी चंडी का आशीर्वाद मांगा जा रहा है भारत से 1200 से अधिक वैदिक ऋत्विक पर्यावरण को शुद्ध करने और सकारात्मक ऊर्जा को प्रेरित करने के लिए प्राचीन अनुष्ठान में हिस्सा ले रहे हैं
माता काची कामाक्षी मंदिर का महात्म्य
कामाक्षी देवी मंदिर को भारत के बारह प्रमुख देवी विग्रहों में से एक माना जाता है इस मंदिर में ब्रह्मोत्सव और नवरात्रि का त्योहार बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है इस मंदिर के परिसर में अन्नपूर्णा और शारदा देवी के मंदिर भी हैं इस मंदिर में स्थापित देवी की प्रतिमा नेत्र की सुंदरता के लिए विख्यात हैं