कल उज्जैन आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़?

उज्जैन। कालिदास समारोह के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उज्जैन आ रहे हैं, जिसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उज्जैन में 12 नवंबर को यातायात व्यवस्था भी परिवर्तित रहेगी जिसे लेकर उज्जैन पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उज्जैन आ रहे हैं, जिसे देखते हुए यातायात व्यवस्था परिवर्तित की गई है. दोपहर 3:00 बजे उनका आगमन होगा. इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी.

उज्जैन एसपी ने यह भी अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए लोग वीआईपी मार्ग से जाने से बचे और परिवर्तित मार्गों का उपयोग करें. इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. शहर में सुरक्षा को लेकर 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है.

इन मार्गों की रहेगी यातायात व्यवस्था प्रभावित
मुंगी चौराहे से तरण ताल होकर पाइप फैक्ट्री चौराहे की ओर जाने वाले वाहन चालक तीन बत्ती चौराहे से नानाखेड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज होकर देवास और इंदौर रोड की ओर आ जा सकेंगे. इसके अलावा नानाखेड़ा चौराहे से भरतपुरी होकर देवास जाने वाले वाहन नानाखेड़ा से महामृत्युंजय द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज होकर देवास और इंदौर की ओर आ जा सकेगा. इसी प्रकार पाइप फैक्ट्री से भरतपुरी एवं मुंगी चौराहा की ओर जाने वाले वाहन पाइप फैक्ट्री से इंजीनियरिंग कॉलेज महामृत्युंजय द्वारा नानाखेड़ा चौराहा होकर तीन बत्ती चौराहे की ओर आ जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button