इस पार्टी को आप जितना दूर रखेंगे, उतना ही आपका भला होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपको सिर्फ चुनाव नहीं जिताना है, बल्कि रिकॉर्ड वोटों से जिताना है। समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा आपकी सुरक्षा में सेंध लगाती है, आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करती है। समाजवादी पार्टी बेटी और बहन की सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई है। इन लोगों को आप जितना दूर रखेंगे, उतना ही आपका कल्याण होगा।

हिंदू आस्था के पर्व की महत्ता को देखते हुए जब उपचुनाव की तारीख बदली तो सपा हुई खफा: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पहले ये (उपचुनाव) चुनाव 13 नवंबर को था, लेकिन फिर तारीखें टाल दी गईं क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर के बाद तारीख तय करने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। चुनाव आयोग ने आस्था का सम्मान किया और चुनाव की तारीख टाल दी, अक्सर ऐसा होता है कि चांद न दिखे तो ईद की छुट्टी बदल दी जाती है और सरकार उस हिसाब से छुट्टी घोषित करती है, गुरु पर्व पर भी ऐसा ही होता है। लेकिन जब संवैधानिक संस्था द्वारा हिंदू आस्था के पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तारीख बदली गई तो जनता खुश हुई, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया। समाजवादी पार्टी लोगों की आस्था से खेलने वाली पार्टी है, बहन-बेटियों की सुरक्षा से खेलने वाली पार्टी है, व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है।

पहले रोड शो का तय हुआ था कार्यक्रम, जानें अब कब होगा रोड शो
पहले सीएम का कार्यक्रम रोड शो का तय हुआ था। यह विजयनगर क्षेत्र में किया जाना था। उप चुनाव के लिहाज से विजयनगर बेहद अहम है। यह लाइनपार का इलाका है और आधे से ज्यादा वोटर इसी क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन रोड शो का कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि रोड शो मतदान की तारीख 20 नवंबर नजदीक आने पर होगा। पहले तारीख 13 नवंबर थी, इसलिए आठ को रोड शो रखा था।

Related Articles

Back to top button