MLA बनना आसान, सरपंच चुनाव जीतना मुश्किल, लोगों के लिए काम करें

पंजाब के लुधियाना में नवनियुक्त 10 हजार सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है। लुधियाना के गांव धनानसू स्थित साइकिल वैली में पंचायत चुनाव के दौरान नवनिर्वाचित सरपंचों को शपथ दिलाई जा रही है। इस कार्यक्रम में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे हैं। सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित अन्य पार्टी के नेता कार्यक्रम में पहुंचे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि सरपंच बनने पर आप सभी को बधाई। आपको जनता ने चुना है इसलिए अपने गांव व लोगों के लिए काम करना है। क्योंकि आपको यह सेवा का मौका मिला है। ऊपर वाला आपके जरिये आपके गांव का भला करना चाहता है।

केजरीवाल ने कहा कि विधायक बनना आसान है और सरपंच का चुनाव जीतना मुश्किल है। लोगों ने आपके ऊपर भरोसा जताया है। इसलिए लोगों के लिए अपने गांव के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना है। गांव से नशा खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाएं।

गांव को नशा मुक्त बनाना है: भगवंत मान
वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गांवों नशा मुक्त बनाना है। क्योंकि गांव के लोगों पता रहता है कि कौन नशा बेचता है और कौन खरीदता है। कई गांवों में तो युवाओं ने क्लब बना लिए हैं, जो नशे के खिलाफ काम कर रहे हैं। इसके अलावा गांवों को हरा-भरा भी बनाना है। मान ने कहा कि हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें पता चला है कि पंजाब के पानी का स्तर अब ऊपर आने लगा है। यह एक अच्छा संकेत है। गांवों में एकता कायम रखनी है। 45 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। बिजली फ्री कर दी है।

उपचुनाव के बाद पंचों को दिलाई जाएगी शपथ
इस राज्य स्तरीय समारोह के में संपन्न पंचायत चुनावों में चुने गए 23 जिलों की 13,147 ग्राम पंचायतों में से 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को मुख्यमंत्री द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। शेष चार जिलों श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, बरनाला और गुरदासपुर के सरपंचों और 23 जिलों के 81,808 नव-निर्वाचित पंचों को गिदड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला और डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के बाद शपथ दिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button