बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी ने एक्टर की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज में धमकी भरा कॉल किया था. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
अब खबरें आ रही हैं कि आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी ने धमकी भरा कॉल कर 50 लाख रुपये की डिमांड की थी
’50 लाख नहीं दिए तो शाहरुख खान को मार दूंगा’
बता दें कि मुंबई पुलिस के सिपाही रैंक के जवान को 5 नवंबर की दोपहर को 1 बजकर 21 मिनट पर पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन पर कॉल आया था कॉलर ने कहा शाहरुख़ ख़ान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना…उसने अगर मेरे को 50 लाख रुपये नहीं दिए तो मार डालूंगा, इस पर पुलिस कर्मी ने पूछा- कौन बोल रहे हो ? कहा से बोल रहे हो ?तो कॉलर ने जवाब दिया- वो मैटर नहीं करता …लिखना है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो
नाम है हिंदुस्तानी, 50 लाख नहीं दिए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा’, धमकी देने वाले ने दिया ऐसा इंट्रोडक्शन
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
इसके बाद रात 9 बजे FIR दर्ज हुई पुलिस ने कॉल ट्रेस की तो पता चला फ़ैज़ान ख़ान नाम के शख़्स के नाम पर फ़ोन रजिस्टर्ड है और रायपुर से कॉल किया गया था जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर पहुंची और आरोपी को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है वहीं इस धमकी के बाद शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है
शाहरुख खान को साल 2023 में भी कई बार धमकियां मिली
बता दें कि ये पहली बार नहीं शाहरुख खान को साल 2023 में उनकी पठान और जवान की सुपर सक्सेस के बाद भी कई बार धमकियां मिलीं इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी जिसके बाद एक्टर को Y प्लस कैटेगिरी की सुक्षा दी गई थी
फैंस की बढ़ी चिंता
वहीं शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भरे कॉल मिलने की खबर आने के बाद से फैंस भी एक्टर की सुरक्षा को लेकर टेंशन में आ गए हैं वैसे बता दें कि शाहरुख खान से पहले बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं