Lucknow में 9 से 17 नवंबर तक लगेगा ‘पुस्तक मेला’

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के Lucknow में 9 से 17 नवंबर तक ‘पुस्तक मेला’ का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

इस पुस्तक मेला में उपस्थित होकर आप किताबे खरीद सकते हैं। खबर के अनुसार Lucknow में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) द्वारा 9 से 17 नवंबर तक गोमती रिवरफ्रंट पार्क में पुस्तक मेला आयोजित किया जायेगा। इस पुस्तक मेले के सुचारू संचालन को लेकर सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

बता दें की Lucknow में लगने वाले इस पुस्तक मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जायेगा। इसकी तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही हैं। इस पुस्तक मेला के आयोजन होने से प्रदेश के पुस्तक प्रेमियों को कई सारी किताबें पढ़ने का मौका मिलेगा।

दरअसल इस मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसों की विशेष व्यवस्था की जा रही है। आसपास यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पार्किंग की व्यवस्था, पीने का पानी , मोबाइल टॉयलेट समेत तमाम सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button