पटना: बिहार में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।
इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
खबर के अनुसार बिहार राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (Bihar NMMS 2025) में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार के द्वारा कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक प्रतिवर्ष 12000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
बता दें की बिहार राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (Bihar NMMS 2025) के लिए 1 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल scert.bihar.gov.in के माध्यम से की जा रही हैं।
आवेदन के लिए योग्यता : इस छात्रवृत्ति परीक्षा में आवेदन करने के लिए कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना आवश्यक है। इसके साथ ही छात्र ने सातवीं कक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 फीसदी अंकों की छूट मिलेगी।