181 नंबर पर डायल कर महिलाएं घर से भी ले सकती हैं परामर्श
नारनाैल। घरेलू हिंसा से पीड़ित Mahila के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर बेहतरीन प्लेटफार्म है। यहां पर प्रशिक्षित Mahila कर्मचारी 24 घंटे महिलाओं की सहायता के लिए मौजूद रहती हैं।
इसके अलावा महिलाएं घर से भी परामर्श लेने के लिए 181 नंबर पर भी डायल कर सकती हैं। यह बात हरियाणा राज्य Mahila आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने मंगलवार को नारनौल लघु सचिवालय के पुराने भवन में कमरा नंबर 7 में स्थित वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान कहीं। इस मौके पर उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में आई शिकायतों की समीक्षा की। कई मामलों में खुद उनके मोबाइल नंबर पर फोन करके पीड़िताओं के साथ बातचीत भी की।
भाटिया ने कहा कि हरियाणा सरकार की पहल पर सखी वन स्टॉप सेंटर बहुत ही अच्छी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व उनके उत्थान के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर महिलाओं को न केवल अस्थाई आश्रय की सुविधा दी जाती है, बल्कि कानूनी सहायता और आपातकालीन सहायता भी दी जाती हैं। इसके साथ-साथ पुलिस सहायता व उन्हें परामर्श भी दिया जाता है। पीड़ित महिलाओं को यहां पर स्वास्थ्य सेवा भी दी जाती है। इस दौरान हरियाणा राज्य Mahila आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया ने लघु सचिवालय के पार्क में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर डीएसपी हरदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निशेध अधिकारी सरिता शर्मा व वन स्टॉप सेंटर की एडमिनिस्ट्रेटर वंदना यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।