America के राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग अभी भी जारी है। कुछ राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं तो कुछ राज्यों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब मतगणना हो रही है। अभी जो रूझान आ रहे हैं उसमें 7 स्विंग स्टेट से 6 पर डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त बनाई हुई है। वहीं कमला हैरिस के हिस्से सिर्फ एक स्टेट में जीत दिखाई दे रही है। इधर वोटिंग के बाद अमेरिकी मीडिया ने एक्जिट पोल भी जारी कर दिए हैं। CNN एग्जिट पोल ने फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का अनुमान लगाया है, जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड और वर्मोंट को जीत लिया है। बता दें कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प को America राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। इसे अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक माना जाता है।
कहां से किसकी हो रही जीत
एक्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव के परिणाम में America के एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन बड़ी भूमिका निभाएंगे। CNN के शुरुआती एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया कि कमला हैरिस मैसाचुसेट्स, कोलंबिया और मैरीलैंड में अपनी जीत दर्ज कर सकती हैं।
वहीं डोनाल्ड ट्रम्प मिसौरी, ओक्लाहोमा, अलबामा, डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया, टेनेसी, फ्लोरिडा, वेस्ट वर्जीनिया, इंडियाना और केंटकी में आगे चल रहे हैं।
अब तक किसे कितने वोट मिले
CNN के एक्जिट पोल के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प के पास 54.2 प्रतिशत लोकप्रिय वोट (14,023,637 वोट) हैं, जबकि हैरिस के पास 44.6 प्रतिशत लोकप्रिय वोट (11,537,912 वोट) हैं। सुबह 9 बजे तक ट्रम्प 198 इलेक्टोरल वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि हैरिस के पास अभी तक सिर्फ 112 इलेक्टोरल वोट ही आए हैं। जबकि चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार को 538 इलेक्टोरल वोटों में से कम से कम 270 का बहुमत चाहिए।