दोबारा सोचना पड़ेगा कि राज्यसभा जाऊं या नहीं, कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की लड़ाई अपने चरम पर पहुंच गई है। आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि बीतने के बाद प्रदेश भर में मुकाबलों की तस्वीर साफ होने लगी है। कई जगहों पर विद्रोहियों ने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। एक तरफ जहां इस बात की चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ शरद पवार के राजनीतिक संन्यास की भी चर्चा होने लगी है। बारामती में युगेंद्र पवार की प्रचार सभा में अपने भाषण में उन्होंने खुद इस बात का संकेत दिया है। हालांकि, शरद पवार ने कहा है कि वह राजनीति से संन्यास लेने के बाद भी सामाजिक कार्य करते रहेंगे। एनसीपी में विभाजन से ठीक एक महीने पहले शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन एनसीपी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के आग्रह के चलते उन्होंने इसे वापस ले लिया।

इसके तुरंत बाद पार्टी में विभाजन हो गया और अजित पवार का गुट सत्तारूढ़ ग्रैंड अलायंस में शामिल हो गया। तब भी शरद पवार के इस्तीफे की चर्चा जोरों पर थी। अब जैसे ही शरद पवार ने अपने राजनीतिक संन्यास का सीधा संकेत दिया है तो राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा शुरू हो गई है। युगेंद्र पवार के प्रचार के लिए शरद पवार ने आज बारामती में बैठक की. इस मौके पर उन्होंने यह जिक्र करते हुए अपने संन्यास का संकेत दिया कि वह पिछले 55 सालों से महाराष्ट्र के राजनीतिक दायरे में सक्रिय हैं। आपमें से कुछ उस समय जीवित थे, कुछ का जन्म नहीं हुआ था। 55 साल पहले मैंने महाराष्ट्र के सभी हिस्सों में काम करना शुरू किया। 1967 में उस समय के मतदाताओं ने मुझे चुना। मैं अभी भी उनमें से कुछ मतदाताओं को यहां देखता हूं। वह अब 50-55 साल के हैं।

शरद पवार ने कहा कि सबके सहयोग से मैं विधानसभा में गया, राज्य मंत्री बना, मंत्री बना, मुख्यमंत्री बना, रक्षा मंत्रालय में काम किया, कृषि मंत्रालय में काम किया और आज मैं राज्यसभा में हूं। आपके वोट से एक बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और फिर निर्णय लिया कि अब लोकसभा नहीं रहेगी। क्योंकि 30-35 साल तक लगातार चुने जाने के बाद एक नई पीढ़ी का निर्माण होना चाहिए। इसलिए 30 साल पहले मैंने फैसला किया कि मैं अब लोकसभा के लिए खड़ा नहीं होऊंगा। मैं यहां की राजनीति नहीं देखूंगा। अभी राज्यसभा में हूं। अभी डेढ़ साल का कार्यकाल बाकी है। उसके बाद मुझे दोबारा सोचना पड़ेगा कि राज्यसभा जाऊं या नहीं। मैं लोकसभा नहीं लड़ूंगा। कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button