टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख बढ़ाई जाने पर भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स)पर लिखा कि “टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।” उन्होंने लिखा कि पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।

दरअसल बात यह है कि उप्र में‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।

ये भाजपा की पुरानी चाल है,’हारेंगे तो टालेंगे।’

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 09 सीटों पर 13 नवम्बर को उपचुनाव (मतदान) होने वाले थे। चुनाव आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की 09 सीटों समेत अन्य प्रदेशों की कुल 14 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों में संशोधन करते हुए 20 नवम्बर को अब बदली तारीख में मतदान कराने का निर्णय लिया है। चुनाव की बदली तारीख को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लेकर ट्वीट कर निशाना साधा है।

Related Articles

Back to top button