उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सरकारी स्कूल की शिक्षिका से ठगी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सरकारी स्कूल की शिक्षिका से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक ठग ने टीचर को वाट्सऐप कॉल किया, और बोला- ‘मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं तुम कौन सी साइट देखती हो सब मुझे पता चल गया है अश्लील साइट देखना प्रतिबंधित है तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज होगा और तुम्हारी नौकरी चली जाएगी. जालसाज की बात सुनने के बाद शिक्षिका घबराकर रोने लगी फिर जालसाज ने बोला कि यदि करवाई से बचना चाहती हो तो तत्काल एक लाख रुपये मेरे खाते में भेज दो शिक्षिका ने अपने खाते में मौजूद 72000 रुपये उसके बताए यूपीआई नंबर पर भेज दिया बाद में वह 200000 रुपये और मांगने लगा. अब शिक्षिका ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है

शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि बीते 26 अक्टूबर को मेरे मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले की डीपी पर क्राइम ब्रांच गोरखपुर लिखा हुआ था. उसने पूछा कि तुम मोबाइल पर कौन-कौन सी साइट देखती हो. अश्लील साइट तुम लगातार देख रही हो इसकी जानकारी इनफॉरमेशन डिपार्मेंट व क्राइम ब्रांच को हो गई है तुम्हारे मोबाइल का सर्चिंग हिस्ट्री निकलवा लिया गया है. अश्लील साइट देश में देखना प्रतिबंधित है बावजूद इसके तुम शिक्षिका होने के बाद भी यह गलत काम कर रही हो. तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज होने वाला है

टीचर ने पुलिस को बताई पूरी कहानी
शिक्षिका ने बताया कि यह सब सुनने के बाद मैं रोने लगी मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं? तब उसने कहा कि पहले चुप हो जाओ और समाधान बता रहा हूं मैं शांति से उसकी बात सुनाने लगी तो उसने कहा कि तुम तत्काल ही मेरे बताएं अकाउंट में एक लाख रुपये भेज दो. अन्यथा केस दर्ज हो जाएगा और जो भी बताया हूं सब कार्रवाई होगी मैंने रोते हुए कहा कि मेरे अकाउंट में सिर्फ ₹72000 ही है. उसने कहा जो है वह तत्काल इस नंबर के यूपीआई पर भेज दो मैंने तत्काल उसे पैसा भेज दिया लोकलाज के डर के नाते मैंने इस बात को किसी को नहीं बताया

टीचर ने पुलिस को बताया कि सोचा यदि किसी को बताऊंगी तो मेरी बेइज्जती हो सकती है कुछ पैसा जरूर मेरा चला गया लेकिन मेरी इज्जत बच गई. इस घटना के कुछ दिन के बाद फिर उसी नंबर से वाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि ₹72000 में मामला सुलझ नहीं रहा है अब तुम्हे दो लाख और देने पड़ेंगे. उसकी बात सुनकर मैं घबरा गई मेरे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं उसके बाद मैंने अपने परिजनों को सारी बात बताई साथ ही इस मामले की शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर भी कर दी हूं

क्या बोले पुलिस अधिकारी?
इस संबंध में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर गगहा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है साइबर सेल मामले की जांच कर रही है पुलिस का प्रयास है मामले से जुड़े जालसाजों के खिलाफ जल्द करवाई की जाए

Related Articles

Back to top button