ब्लाक प्रमुख,बीडीओ व जेई पर लगे भ्रष्टाचार के गम्भीर ओराप

डीएम को दी गई शपथ पत्र व साक्ष्यों के साथ शिकायत. अधिकारों को रोकने की उठाई मांग

जनरेटर, पल्ले, शौचालय, मरम्मत आदि पर किया गया फर्जीवाड़ा निकाला गया लाखों रूपये का भुगतान, ग्रामपंचातों का उल्लेख नही कार्य के नाम पर हो गया लाखों का भुगतान

सीतापुर। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एलिया अमरेन्द्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी सीतापुर को शपथ पत्र के साक्ष्य सहित शिकायत देकर विकास खण्ड ऐलिया के ब्लाक प्रमुख बीडिओ व जेई द्वारा उड़ाई जा रही नियमों की धज्जिंया करवाये जा रहे पहले कार्य उसके बाद टेण्डर की जा रही प्रक्रिया। क्षेत्र पंचायत निधि को बनाया गया कमाई का जरिया तो खण्ड विकास अधिकारी पर लगाया कमीशन बाजी का ओराप। पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जहाँ एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिये के लिए प्रयासरत है, जिससे प्रदेश में विकास कार्यो में भ्रष्टाचार जड़ से खत्म किया जा सके। जारी आदेशों को ध्यान में रखकर शासन की मंशानुसार विकास कार्य कराए जा सके । मुख्यमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी समय समय पर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करके भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने व सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं आम जनमानस तक पहुंचाने के लिये दिशा निर्देश जारी किये जाते रहते है। शासन के हर प्रयास के बाद भी जनपद के विकास खण्ड ऐलिया में ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी व जेई द्वारा जारी आदेशो व नियमो की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है ।

खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जारी पत्रांक संख्या 5154 पंचम / 15वां वित्त निविदा प्रपत्र 2024 दिनांक 24..10.2024 के अनुसार कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी ऐलिया ने 47 कार्यो का पत्र जारी किया। जिसमें निविदाएं दिनांक 26 अक्टूबर से 08 नवम्बर तक प्राप्त किये जाने की तिथि निर्धारित की गई है व निविदा खुलने की तिथि 11 नवम्बर 2024 है। जिसमें पंजीकृत फर्मो द्वारा निविदा डाली जा सकें। जिसका सबसे कम मूल्य मिलेगा वही निविदादाता सम्बन्धित कार्य करा सकता है। जारी पत्र पर ध्यान दिया जाये तो निविदा खुलने के बाद विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत के कार्यो को कराया जायेगा। जबकि धरातल पर क्षेत्र पंचायत के कार्यो में ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी व जेई ने पंचायती राज विभाग के नियमों को दरकिनार कर पहले ही कई कार्य करवा दिये है। इन 47 कार्यो में लगभग 17 आरओ प्लाण्ट स्थापित हो चुके है, अन्य कार्यो पर भी पहले कार्य की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। विकास खण्ड ऐलिया में क्षेत्र पंचायत के द्वारा कराए सलंग्न सूची के अनुसार वर्ष 2022-23 से अभी तक कराये कार्यो में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है जिससे कराये कार्यो में बिना कार्य के ही पुराने कार्यो की मरम्मत जनरेटर सौर प्रकाश हाई मस्ट लाइट आदि में ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी व जेई ने भारी धनराशि का भारी मात्रा में फर्जीवाड़ा किया गया है जोकि जिलास्तरीय जाँच से घोटाला स्पष्ट हो सकते है ।

साथ क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत में दोनो की निरिध से एक ही कार्य कराये गए जो कि जांच में उजागर हो सकता है । बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह के नियुक्ति तिथ से लेकर अभी तक कुल कराये गए भुगतान में मात्र कुछ ही ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक भुगतान कराया गया है जबकि विकास खण्ड ऐलिया में कुल 83 ग्राम पंचायत है सभी मे समान भुगतान होना अनिवार्य होता है , खण्ड़ विकास अधिकारी की नियुक्ति अवधि से ही विकास खण्ड में कमीशन बाजी भारी प्रभावी है साथ ही मनरेगा कार्यो में फर्जी वाडा कर बिना कार्य के कई भुगतान कराये गए है जोकि की मीडिया की सुर्खियां बनी रहती है प्रकरण दबाए जा चुके है जांच की आवश्यकता है । टेण्डर प्रकाशन के नाम पर अब तक कुल एक ही फर्म पर सबसे अधिक भुगतान ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी व जेई की मिलीभगत से बकराये गए है जोकि संलग्न सूची में स्पष्ट दिखाई दे रहे है । बीडीओ द्वारा जारी पत्र व ई स्वराज की सूची के अनुसार कराये क्षेत्र पंचायत विकास कार्य मे ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी व जेई के द्वारा कार्य व भुगतान में कई कार्य ऐसे है जिनमे ग्राम पंचायतों का उल्लेख ही नही किया गया जोकि फर्जीवाड़े का संकेत दे रही । शिकायत पत्र दिनांक से निष्पक्ष जाँच आख्या आने तिथि तक ब्लाक प्रमुख,व खण्ड विकास अधिकारी के प्रशासनिक वित्तीय अधिकारों पर रोक लीगाने की मांग की जिससे फर्जी वाड़ा रोका जा सके। क्योकि ब्लाक प्रमुख व बीडीओ के होते हुए निष्पक्ष जांच आख्या आने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। दिये गये शिकायत पत्र के सम्बन्ध में जब खण्ड विकास अधिकारी शेलैन्द्र कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होने कहा कि हमारे संज्ञान में कोई भी शिकायती प्रार्थना पत्र नही है अगर हमारे संज्ञान में आता है तो जाचं कराई जायेगी।

Related Articles

Back to top button