लॉरेंस बिश्नोई, अमन साहू के बाद अब किस खतरनाक गैंग का नाम ले रहे पप्पू यादव? पूर्णिया और मधेपुरा के घर की रेकी किए जाने का दावा

पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन को लगातार धमकी हमारे फोन कॉल्स आ रहे हैं और उनके घर की रेकी की जा रही है इस बात की जानकारी उन्होंने मीडिया से साझा करते हुए बताया कि उनके पूर्णिया और मधेपुरा स्थित घरों की निगरानी की जा रही है और उनको धमकी भरे कॉल्स अभी भी आ रहे हैं

पप्पू यादव ने इस बार नए गिरोह से कॉल होने का दावा किया है

बता दें कि पप्पू यादव को हाल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और अमन साहू गैंग से धमकी मिलने की खबरें सामने आई थीं हालांकि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी वाले मामले में एक आरोपी महेश पांडे गिरफ्तार हुआ तो उसका कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से नहीं निकला है हालांकि, पूर्णिया पुलिस इस मामले की अभी जांच कर रही है इससे पहले अमन साहू गृह से भी पप्पू यादव को थ्रेट कॉल आ चुका है

अब पप्पू यादव ने कहा है कि मधेपुरा के खुर्दा में उनके आवास की रेकी की गई है जिसका वीडियो सामने आया है इसके साथ ही पूर्णिया के आवास के बाहर भी कई अनजान चेहरे घूमते देखे गए. पप्पू यादव का दावा है कि यह रेकी वाला वीडियो 30 और 31 अक्टूबर की रात का है जब पप्पू यादव स्वयं खुर्दा के आवास पर मौजूद थे

पप्पू यादव ने कहा कि इतने सारे धाम की कॉल्स आ रहे हैं, लेकिन इनकी गिरफ्तारियां क्यों नहीं हो रही हैं? कोई छोटा राजन गिरोह का आदमी बनकर धमकी दे रहा है तो कोई मलेशिया से कॉल करता है, आखिर क्यों नहीं एक्शन लिया जा रहा है? बहरहाल अब पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के बाद इस मामले में धमकी मामले में छोटा राजन का नाम लेकर मामले को और भी गंभीर बना दिया है. देखने वाली बात होगी कि पूर्णिया पुलिस की तफ्तीश में क्या सामने आता है और पप्पू यादव के आरोपों पर क्या कार्रवाई होती है.

Related Articles

Back to top button