कौशाम्बी । जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के मिनहाजपुर गांव के बाहर संचालित एक अंब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट पर मानव अंगों की बिक्री का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला जब मीडिया में आया, तो जिले में हड़कंप मच गया।
ट्रस्ट के संचालक मेहंदी अली राजपूत पर यह आरोप लगाया गया है कि वह मानसिक रूप से बीमार लोगों की हत्या कर उनके अंगों को बेचता है। यह गंभीर आरोप ट्रस्ट में काम कर चुके अंसार द्वारा लगाया गया है, जिन्होंने एसपी बृजेश श्रीवास्तव से इस मामले की शिकायत की है।
अंसार ने दावा किया है कि वह उस स्थान को भी दिखा सकता है जहां शव दफन हैं। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने चायल के सीओ मनोज रघुवंशी को मामले की जांच सौंपी है।
वन अंब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट मानसिक रोगियों का इलाज करने का दावा करता है, लेकिन इस आरोप ने इसके कार्यों पर गंभीर प्रश्न उठाए हैं। इस मामले की गहराई में जाकर सच्चाई का पता लगाने की आवश्यकता है ।