पूजा का सबसे अच्छा समय कौन सा है? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

आज हम आप सभी को इस साल राजी खुशी बनने वाली दिवाली से पहले धनतेरस की पूरी जानकारी देने वाले है। जिस से आप Dhanteras Puja Muhurat तिथि को लेकर कोई भी आपको भी कंफ्यूजन आपके मन में ना रहे है

आइए जानते हैं धनतेरस की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।

Dhanteras Kab hai 2024 october

दीपावली यानी दिवाली का पर्व आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। पूरे देशभर में इसकी धूम देखने को भी मिल रही है। दीपावली का पांच दिवसीय उत्सव धनतेरस के दिन से शुरू हो जाता है। सनातन धर्म में पांच दिन के इस पर्व का हर दिन विशेष महत्व रखता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है। इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। इसके साथ ही धनतेरस के खास मौके पर सोने-चांदी, बर्तन आदि चीजों की भी खरीदारी करते हैं। वहीं इस बार धनतेरस की तिथि को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन बना हुआ है।

अगर आप भी उनमें से हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं धनतेरस की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में ।

धनतेरस की तिथि और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजकर 31 मिनट से और इस तिथि का समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगा। ऐसे में 29 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा।

पूजा का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, धनतेरस के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर की शाम 6 बजकर 31 मिनट से शुरू होगा और 8 बजकर 13 मिनट पर समापन होगा।

धनतेरस की पूजन विधि
धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा का विधान बताया गया है. इसके लिए शुभ मुहूर्त में कुबेर देवता, भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा प्रारम्भ करें और किसी पवित्र जगह पर इनकी तस्वीर या प्रतिमा को रखें. फिर, गणेश भगवान की मूर्ति भी पूजा में अवश्य शामिल करें. उसके बाद सभी देवी देवताओं को तिलक लगाएँ, उन्हें फल, फूल, मिठाई आदि अर्पित करें, दीपक जलाएं. फिर, अपनी मनोकामना देवताओं से कहें.

धनतेरस पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए
धनतेरस पर सोने और चांदी या बर्तन की खरीदारी करनी चाहिए. इसके साथ ही भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. घर की साफ-सफाई और सजावट करनी चाहिए. वहीं धनतेरस के दिन किसी से न कर्ज लेना चाहिए और ना ही कर्ज देना भी चाहिए. इस दिन अशुद्ध स्थानों पर पूजा नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही क्रोध और नकारात्मकता से दूर रहना चाहिए.

धनतेरस 2024 खरीदारी का शुभ मुहूर्त
29 अक्टूबर को गोधूलि काल शाम 6 बजकर 31 मिनट से आरंभ होकर और रात्रि 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. धनतेरस के दिन खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस बार धनतेरस के दिन खरीदारी करने के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं.

पहला शुभ मुहूर्त

धनतेरस के दिन खरीदारी करने के लिए पहला शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से लेकर 12 बजक 27 मिनट तक रहेगा.

दूसरा शुभ मुहूर्त

धनतेरस के दिन खरीदारी करने का दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 30 से लेकर 4 बजे 3 तक रहेगा.

तीसरा शुभ मुहूर्त

वहीं खरीदारी करने के लिए तीसरा मुहूर्त शाम 7 बजकर 13 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.

Rangoli for dhanteras
धनतेरस से लेकर दिवाली तक घर को सजाया जाता है. अब रंगोली के बिना घर की सजावट भी अधूरी है. आज हम आपके लिए खास धनतेरस और दिवाली स्पेशल रंगोली के आसान और खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं. इन डिजाइन को बनाकर आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button