बुशरा बीबी को जेल में जहर दिया गया थाः उमर अयूब खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के केंद्रीय नेता और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब खान ने आरोप लगाया है कि अदियाला जेल (रावलपिंडी सेंट्रल जेल) में रहने के दौरान बुशरा बीबी को जहर दिया गया था।

एआरवाई न्यूज चैनल के अनुसार, उमर अयूब खान ने यह आरोप रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हजारा डिवीजन के शहर हरिपुर में जारी बयान में लगाया। उल्लेखनीय है कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को हाल ही में जेल से रिहा किया गया है।

पीटीआई नेता उमर अयूब खान ने दावा किया कि पूर्व प्रथम महिला बुशरा बीबी नौ महीने तक हिरासत में रहीं। वह किसी तरह जीवित रहीं। उन्होंने कहा कि पीटीआई संस्थापक इमरान खान की दोनों बहनों अलीमा खान और उज्मा खान के साथ बुशरा बीबी की हालिया रिहाई कानूनन हुई है। इसके लिए सरकार से किसी भी तरह का राजनीतिक समझौता नहीं किया गया।

उन्होंने दावा किया कि पीटीआई संस्थापक इमरान खान के साथ अदियाला जेल में खराब व्यवहार होता है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तरह पीटीआई नेता को भी प्लेटलेट स्तर में गिरावट का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने विदेश में निर्वासन नहीं मांगा है। उन्होंने न्यायिक निष्पक्षता की आशा व्यक्त की है। अयूब ने मौलाना फजलुर रहमान के साथ पीटीआई के गठबंधन को दोहराते हुए यह भी घोषणा की कि विपक्ष दल जल्द ही वर्तमान सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे।

Related Articles

Back to top button