दिवाली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा टीम का छापेमारी अभियान जारी

दिवाली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा टीम का छापेमारी अभियान जारी है। अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने बागेश्वर जिले के गरुड़, कपकोट, रीमा और नगर क्षेत्र में बासी सामान नष्ट कराया।

इस दौरान खाद्य प्रतिष्ठानों और मॉल से घी, नमकीन, दाल, चीनी, मिठाई, मावा, तेल समेत 21 नमूने जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। जिले के अभिहीत अधिकारी ललित मोहन पांडे ने विक्रेताओं को साफ और सुरक्षित मिठाइयां ही बेचने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नमूने की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। श्री पांडे ने लोगों से भी कहा कि मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थ खरीदने से पहले उसे अच्छी तरह जांच लें, ताकि किसी भी तरह की मिलावट या स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली चीजों से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button