दिवाली के चलते किस दिन कहां बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की लिस्ट

दिवाली करीब आ चुकी है। धनतेरस से दिवाली सेलिब्रेशंस शुरू हो जाएंगे। दिवाली को पब्लिक हॉलिडे माना जाता है और इस मौके पर अन्य संस्थानों की तरह बैंकों में भी छुट्टी होती है।

इस बार दिवाली को लेकर कनफ्यूजन है कि यह 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी या फिर 1 नवंबर को। ऐसे में इन दोनों दिनों में से बैंक किस दिन, कहां-कहां बंद रहेंगे, आइए जानते हैं…

31 अक्टूबर: दिवाली (दीपावली)/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/नरक चतुर्दशी- त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, महाराष्ट्र, मेघालय, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर बाकी देशभर में बैंक बंद

1 नवंबर: दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/कुट/कन्नड़ राज्योत्सव- त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय में बैंक बंद

2 नवंबर: दिवाली (बाली प्रतिपदा)/बलिपदमी/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/गोवर्धन पूजा/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस- गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र में बैंक बंद

छठ पर्व पर किस दिन छुट्टी

दिवाली की रौनक कई जगहों पर इसके बाद आने वाले छठ पर्व तक रहती है। इसीलिए छठ पर भी कुछ जगहों पर बैंक बंद रहते हैं। इस बार छठ पर बैंकों की छुट्टी कहां, किस दिन होगी…

7 नवंबर: छठ (शाम का अर्घ्य)- पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में बैंक बंद

8 नवंबर: छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला महोत्सव- बिहार, झारखंड, मेघालय में बैंक बंद

दिवाली से पहले 26 अक्टूबर को महीने के चौथे शनिवार और 27 अक्टूबर को रविवार के चलते बैंक पूरे देश में बंद हैं।

छुट्टियों की दो कैटेगरी

बैंक ग्राहक यह याद रखें कि बैंकों की कुछ छुट्टियां ‘राष्ट्रीय छुट्टी’ श्रेणी के तहत हैं और कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित रहते हैं। क्षेत्र विशेष से संबंधित छुट्टी पर केवल राज्य या क्षेत्र विशेष के बैंक बंद रहते हैं। इसलिए बैंक ग्राहक बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करके ही बैंक जाएं और समय से अपने काम खत्म कर लें।

Related Articles

Back to top button