बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री और जेडीयू विधायक लेसी सिंह हुई चोटिल

बिहार सरकार में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह चोटिल हो गई हैं वो आज सुबह पूर्णिया के जिला स्कूल में निरीक्षण करने पहुंची थीं, जहां सीढ़ियों से फिसल गईं उन्हें हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है आनन-फानन में उन्हें पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जिले में बीस सूत्री समिति की बैठक होने वाली थी, जिसमें भाग लेने के लिए पूर्णिया के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी आए हुए थे बैठक से पहले सभी विधायक, मंत्री जिला स्कूल स्थित उन्नयन क्लास के निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे निरीक्षण के बाद वापस लौटते वक्त मंत्री लेसी सिंह सीढ़ियों से फिसल गईं सिर के बल गिरने से दाहिने हाथ की कलाई और कोहनी में चोट गई

हाथ में फ्रैक्चर, सिर में चोट
डॉक्टरों के मुताबिक, गिरने की वजह से मंत्री लेसी सिंह का हाथ फ्रैक्चर हुआ है उन्हें अभी आईसीयू में रखा गया है घटना के बाद पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार और प्रभारी मंत्री विजय चौधरी अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी फोन पर मंत्री लेसी सिंह का हालचाल जाना है घटना कैसे हुई और कब हुई इसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी गई वहीं, घटना के बाद से उनके समर्थक भी उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे हैं

धमदाहा से विधायक हैं लेसी सिंह
लेसी सिंह बिहार के पूर्णिया जिले की धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री है अभी हाल ही में उनकी गौरव ग्राम यात्रा खत्म हुई है, जिसमें वे अपने विधानसभा में जनता के बीच यात्रा पर निकल कर समस्याओं को जाना था

Related Articles

Back to top button