गाजा के नुसेरात शिविर में एक स्कूल को शेल्टर होम के रूप में उपयोग में लाये जा रहे एक स्कूल पर इजरायल ने हमला कर दिया, जिसमें 17 फिलिस्तीनी मारे गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले में एक 11 महीने का बच्चा भी शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक 32 लोग घायल हैं, जिसमें से कई की हालत गंभीर है.
इजरायली सेना ने दी जानकारी
इजरायली सेना के अनुसार, उसने नुसरत में एक परिसर में हमास के कमान और नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया, जिसका पहले एक स्कूल के तौर पर उपयोग किया जाता था. जबकि फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि शरणार्थी शिविर बने एक स्कूल पर हमला किया गया. इजरायल ने बुधवार को भी गाजा में कई स्थानों पर हमला किया था. इसमें 42 लोग मारे गए थे. इजरायल ने हाल के महीनों में ऐसे कई स्कूलों को निशाना बनाया, जिन्हें आश्रय स्थलों के रूप में बदला गया.
हमास ने आतंकियों को बनाया निशाना
इजरायल का कहना है कि नागरिकों के बीच छिपे हमास आतंकियों को निशाना बना रहा है. हालांकि हमलों में अक्सर ही महिलाएं और बच्चे भी मारे जा रहे हैं. हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल में बड़ा हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोग मारे गए थे. इसके बाद इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया. इसमें अब तक 42,847 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है.
18 फिलिस्तीनियों को इजरायल ने किया गिरफ्तार
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक पर एक पत्रकार और पूर्व कैदियों सहित कम से कम 18 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया. फिलिस्तीनी कैदी सोसायटी के अनुसार, गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 11,400 से अधिक हो गई है.