राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के प्रदूषण मुद्दे को लेकर सियासत जारी है. अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आईटीओ छठ घाट पर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बीजेपी की तरफ से मांग की जा रही है कि मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल घाट पर आएं और नदी में डुबकी लगाएं. पार्टी दावा कर रही है कि इस सिलसिले में हर तरह की तैयारी कर दी गई है
बीजेपी की दिल्ली यूनिट के सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि आई.टी.ओ. छठ घाट पर प्रदेश अध्यक्ष श्विरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछवा दिया है. बस अब बेसब्री से इंतजार है कि केजरीवाल आएं और यमुना जी में वादे मुतााबिक डुबकी लगाएं
इसके बाद पार्टी की तरफ से केजरीवाल और आतिशी को टैग करते पूछा गया है कि आप कहां गायब हैं “केजरीवाल जी, 2020-2021 का अपना 2025 चुनाव से पहले यमुना जी में डुबकी लगाने का वादा पूरा करो!”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मार्च 2023 में यमुना को पूरी तरीके से साफ करने का वादा किया था और कहा था कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले यमुना में डुबकी भी लगाऊंगा
केजरीवाल ने अपने वादे में क्या कहा था?
इससे पहले नवंबर 2021 में छठ पर्व के दौरान अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि यमुना को जल्द साफ किया जाएगा उस दौरान दिल्ली में बेहद प्रदूषित यमुना नदी को साफ करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना क्लीनिंग सेल का गठन किया था. इस सेल का काम सबंधित विभागों की तरफ से किए जा रहे कामों पर नजर रखना था, लेकिन भी सेल क्या कर रही है किसी को नहीं पता
इससे पहले जनवरी 2020 में अरविंद केजरीवाल ने अपने टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर वह दोबारा चुने गए तो उनकी सरकार की योजना यमुना नदी को इतना साफ करने की है कि राजधानी के लोग उसमें डुबकी लगा सकें. अरविंद केजरीवाल ने यह बयान अपनी चौथी टाउन हॉल बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि अगले पांच वर्षों में ये आप सरकार की प्राथमिकता होगी