दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द एनसीआर में एक नया शहर बसाने जा रही है. इस शहर काफी हाईटेक होगा. इस शहर का नाम होगा राया अर्बन सेंटर और इसे मथुरा में राया के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बसाया जाएगा. योगी सरकार ने राया अर्बन सेंटर के मास्टर ब्लान 2031 को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट से दिल्ली एनसीआर के अलावा मथुरा, आगरा, अलीगढ और आसपास के जिले के लोगों को भी फायदा होगा. इस प्रोजेक्ट का एक मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना भी है.

कितना बड़ा होगा शहर
राया अर्बन सेंटर करीब 11633 हेक्टेयर में बसाया जाएगा. यह यमुना एक्सप्रेस वे के दोनों किनारों पर 2 से 3 किलोमीटर के भीतर बनाया जाएगा. पहले इस शहर को करीब 9 हजार हेक्टेयर में बसाया जाना था, लेकिन बाद में इसमें करीब 2 हजार हेक्टेयर का विस्तार कर दिया गया.

क्या-क्या होंगी सुविधाएं
यह एक हाईटेक सिटी होगी. इसमें रिहायशी मकान और उद्योग दोनों होंगे. वहीं इससे दिल्ली एनसीआर और मथुरा में मौजूद पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा. कुल प्रोजेक्ट में से 1520 हेक्टेयर भूमि पर्यटन प्रोजेक्ट के लिए रिजर्व की गई है.

हरित क्षेत्र के लिए 1046 हेक्टेयर, आवासीय के लिए 2216 हेक्टेयर, पर्यटन विकास के लिए 1520 हेक्टेयर, व्यावसायिक के लिए 701 हेक्टेयर, पार्क के लिए 586 हेक्टेयर और रिवर फ्रंट के लिए 505 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया है. इससे आगरा,अलीगढ़, मथुरा, पलवल और बुलंदशहर के लोगों को फायदा होगा. हालांकि इस प्रोजेक्ट के लिए कितने गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है यह अभी तय गणना के बाद तय हो पाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक जरूरत पड़ने पर शहर का विस्तार भी किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button