लखनऊः बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी की लिस्ट के अनुसार, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। गाजियाबाद सदर से संजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, खैर से सुरेंद्र दिलेर चुनाव लड़ेंगे। गाजियाबाद और खैर में बीजेपी काफी मजबूत मानी जाती है।
करहल सीट से अनुजेश यादव लड़ेंगे चुनाव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई करहल सीट से अनुजेश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। सपा ने यहां पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। वहीं, फूलपुर से दीपक पटेल बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। कटेहरी सीट से धर्मराज निषाद को टिकट थमाया गया है। मझवां से सुचिस्मिता मौर्या बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
01 कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
02 गाजियाबाद- संजीव शर्मा
03 खैर- सुरेंद्र दिलेर
04 करहल- अनुजेश यादव
05 फूलपुर- दीपक पटेल
06 कटेहरी- धर्मराज निषाद
07 मझवां- सुचिस्मिता मौर्या
शुक्रवार को है नामांकन की आखिरी तारीख
चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोड़कर नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। सपा पहले ही करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां और मीरापुर से अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। मतगणना 13 नवंबर को होगी। जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। सपा, बसपा और बीजेपी तीनों बड़े दल उपचुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस सपा का समर्थन कर रही है। सीएम योगी पिछले कुछ महीनों से लगातार इन चुनाव क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।