जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि दुश्मनी और गगनगीर जैसी घटनाओं को खत्म करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह जरूरी है।
बडगाम में गगनगीर आतंकी हमले में मारे गए डॉक्टर के परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि गगनगीर जैसी घटनाएं तब तक खत्म नहीं होंगी जब तक दोनों देशों के बीच सुलह नहीं हो जाती, जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान हुआ था। उन्होंने कहा, केवल मैं ही नहीं, बल्कि सभी लोग दोनों देशों के बीच दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं