रोटी पर थूक लगाने वाले ढाबाकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फतेहपुर-बाराबंकी। कस्बा सुढियामऊ में स्थित ढाबे में ग्राहकों के लिए बनाई जा रही रोटियां में थूक लगाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने मामले की जांचकर ढाबे को सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला कस्बा सुढियामऊ क्षेत्र स्थित हाफिज जी होटल का है। जहां पर ढाबा मालिक इरशाद ऊर्फ इब्राहिम निवासी नवीगंज तंदूर में रोटी डालने से पहले थूक लगता था। कुछ लोगों को इसकी जानकारी होने पर चोरी छिपे इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो मंगलवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय शैलेंद्र कुमार तक पहुंचा। तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर एफएसडीए की टीम भेजकर खाद्य सामग्री को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया, ढाबे का कोई पंजीकरण नहीं है संचालक को ढाबा बंद करने की नोटिस दी गई है और विभागीय कर्मचारियों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया, जिस दुकान में ढाबा संचालित किया जा रहा था। उसको सीज कर दिया गया है। आरोपी कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर का निवासी इरशाद है जिसको हिरासत में ले लिया गया है और थाना रामनगर प्रभारी द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button