बैंको के पास नही है पंर्किग की सुविधा, न एटीएम की सुरक्ष

पूरनपुर। नगर में बैंको के पास वाहन पार्किंग की सुविधा नही है।और न ही बैंक पर लगे एटीएम की सुरक्षा की कोई व्यवस्था है।इस कारण ग्राहको के वाहन बैंक के बाहर सड़क पर खड़े होते है। हर कही वाहन खड़े कर दिए जाने से जहां एक और बैंक के अन्दर जाने के लिए लोगो को परेशानी उठानी पड़ती है। वही दूसरी और आवागमन भी प्रभावित होता है।नगर में भारतीय स्टेट बैंक,एक्सिस बैंक,बैंक ऑफ़ बड़ौदा,बैंक ऑफ़ इंडिया,केनरा बैंक,यूनियन बैंक सहित करीब एक दर्जन बैकं की शाखाए स्थित है। उक्त सभी बैंको की शाखाए नगर में स्थित है।लेकिन किसी भी बैंक के पास पार्किंग के लिए कोई जगह नही है।पार्किंग की व्यवस्था नही होने के कारण बैंक में जाने वाले ग्राहको को दो पहिए वाहन व चार पहिया वाहन मुख्य सड़क से लगा कर खड़े होते है। वाहनों के बीच सड़क तक आ जाने के कारण अन्य वाहनो के आवागमन में लोगो को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।वाहन निकलने में होती है।भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

किसान नेता मंजीत का कहना है। कि बैंको के सामने दो पहिया,चार पहिया वाहन खड़े हो जाने से सड़क से वाहन निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैको को वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था करना चाहिए। व्यापारी नेता विजय पाल विक्की का कहना है। कि बैंक प्रंबधन को चाहिए कि वाहन खड़े किए जाने के लिए भवन मालिक को बैंक के पास ही स्थान उपलब्ध कराने के लिए निर्देषित करे।वही इमरान खान का कहना है।कि सभी बैंको के सामने पार्किंग व्यवस्था नही है। मजबूरी में वाहन सड़को पर खड़े करने पड़ते है।सर्वाधिक वाहन माधोटांडा रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा और भारतीय स्टेट बैंक के समाने अन्य बैंक की तुलना में सबसे अधिक वाहन खड़े होते है। इन बैकं के सामने प्रतिदिन दो व चार पहिया वाहनो का मेला सा लगा रहता है।बैंक के प्रवेश द्वार से लेकर सड़क के दोनो तरफ बड़ी संख्या में बैंक जाने वाले ग्राहको के वाहन खड़े हो जाते है। वाहन खड़े हो जाने से मुख्य मार्ग से निकलने वाले वाहनो को भी परेषानी का सामना करना पड़ता है।

हो सकते है हादसे

बैंको के सामने खड़े होने वाले वाहनो के चलते लगातार हादसो की संभावना बनी रहती है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बाद भी न तो बैंक प्रबंधक ने और न ही स्थानीय प्रशासन ने इस और कोई कदम उठाए। जिस कारण सड़क पर गुजर रहे राहगीरों में काफी रोष दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button