NCP ने जारी की उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, बारामती से अजित पवार लड़ेंगे चुनाव

महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार की एनसीपी ने बुधवार को महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में 38 उम्‍मीदवारों के नामा शामिल है।

जिसमें अजित पवार का नाम भी शामिल है। अजित पवार बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे जहां पर उनका पिछले दो दशकों से अधिक समय से कब्जा है।

एनसीपी के उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट में छगन भुजबल का नाम भी शामिल है वो येओला से चुनाव लड़ेगे और दिलीप वाल्से पाटिल अंबेगांव से उम्‍मीदवार बनाएं गए हैं।

एनसीपी के उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट में शामिल हैं ये नाम

बारामती- अजित पवार
अंबेगांव- दिलीप वलसे पाटिल
अमरावती- सुलभा खोडके
इंदापुर-दत्तात्रय भरना
पिंपरी-अन्ना बनसोडे
पठारी-निर्मला विटेकर
मावल-सुनील शेलके
येवला- छगन भुजबल
कागल- हसन मुश्रीफ
पापी- माणिकराव कोकाटे
श्रीवर्धन-अदिति तटकरे
उदगीर- संजय बनसोडे
अर्जुनी मोरगांव राजकुमार बडोले
माजलगांव- प्रकाश सोलंखेवाई – मकरंद पाटिल
ग्राम आलंदी- दिलीप मोहिते पाटिल
अहमदनगर – संग्राम जगताप
इंदापुर-दत्तात्रय भरना
अहमदपुर- बाबासाहेब पाटिल
रिपोर्ट- नितिन पवार
कोपरगांव-आशुतोष काले
अकोले- किरण लाहमटे
वसमत-राजू नवघरे
चिपलून- शेखर निकम
जुन्नार- अतुल बेंकेमोहोल-यशवंत माने
हडपसर- चेतन तुपे
देवलाली-सरोज अहिरे
चांदगढ़-राजेश पाटिल
इगतपुरी-हीरामन खोसकर
तुमसर-राजू कारेमोरे
पुसाद- इंद्रनील नाइक
नवापुर-भरत गांव
मुंब्रा कलवा – नजीब मुल्ला

Related Articles

Back to top button